magbo system

Editor

अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय छात्र की हथोड़ा मार मार कर निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है।

आरोपी द्वारा हथौड़े से कई बार वार करके पंचकूला के युवक विवेक सैनी की हत्या करने का सीसीटीवी वीडियो हो रहा है वायरल।

VK Finance

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी जुलियन फॉकनर ने मृतक विवेक सैनी के सिर पर हथौड़े से करीब 50 बार बेरहमी से वार किया था।

पंचकूला के गांव भगवानपुर निवासी 25 वर्षीय विवेक सैनी अमेरिका में एक स्टोर में क्लर्क के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था।

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

दरअसल, छात्र पिछले कुछ दिनों से उस बेघर नशेड़ी की मदद कर रहा था।

हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बरवाला खंड के गांव भगवानपुर से अमेरिका में एमबीए की पढ़ाई करने गया था विवेक सैनी।

जानकारी के अनुसार विवेक सैनी 26 जनवरी को भारत में छुट्टी के दौरान अपने घर आना था।

अमेरिका में विवेक सैनी के साथ काम कर रहे उसके दोस्त ने बताया कि अपराधी तीन-चार दिन से विवेक से खाने पीने की वस्तुएं मुफ्त ले जाता था।

एक दिन फ्री में देने के बाद वह रोज समान फ्री में सामान लेने रोज आ जाया करता था, लेकिन 14 जनवरी को विवेक सैनी ने अपराधी को फ्री में सामान देने से मना कर दिया।

इसी वजह से करीब 25 वर्षीय बेघर अपराधी ने हत्या का प्लान बनाया और विवेक सैनी पर हथौड़े से वार नीचे गिरा दिया और लगातार सिर पर हथौड़े से वार करता रहा।

इस घटना से बरवाला व पूरे गांव में शोक की लहर है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment