RS Shivmurti

कैंट स्टेशन के पास फूटी पाइपलाइन से फव्वारा, ट्रेन यात्रियों पर पड़ीं बौछारें

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कैंट स्टेशन के पास रोडवेज के सामने एक पाइपलाइन फूट गई, जिससे पानी फव्वारे की तरह रेलवे लाइन पर गिरने लगा। इस पानी की बौछारें वहां से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों पर भी पड़ीं, जिससे यात्री भीग गए। घटना के दौरान पाइपलाइन से निकलता पानी रेलवे के ओवरहेड केबल तक पहुंच रहा था, जिससे रेलवे प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई।

RS Shivmurti

पानी का दबाव इतना अधिक था कि वह न केवल रेलवे ट्रैक बल्कि ट्रेन के ऊपर लगे ओवरहेड केबल तक भी पहुंच रहा था। इस घटना के चलते रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हो सकता था, हालांकि तुरंत प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। पानी की इस अचानक बौछार ने यात्रियों को चौंका दिया, और उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई और मरम्मत कार्य तेजी से किया गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रेलवे और स्थानीय निकाय के कर्मचारी वहां पर तैनात किए गए।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी - श्री काल भैरवनाथ जी का अन्नकुट दर्शन
Jamuna college
Aditya