RS Shivmurti

मऊ: कोपागंज में बड़ा हादसा, चलती कार पर गिरा ट्रेलर, महिला की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछी कला स्थित फोरलेन पर शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक भारी-भरकम ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर चलती कार के ऊपर जा गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, ट्रेलर कार को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों की स्थिति का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे के कारण फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रेलर को हटवाकर यातायात को सामान्य करवाने की कोशिश की।
हादसे की जांच जारी है और मृतक महिला की शिनाख्त की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लालगंज-बछरावां मार्ग पर स्कूल जा रही छात्रा को डीसीएम ने कुचला, मौके पर ही मौत
Jamuna college
Aditya