
तार
बड़ागांव थाना क्षेत्र के कूडी कपसेठी मार्ग पर फुलवरिया कुम्भापुर मोड़ के पास एक शातिर गौ तस्कर के मौजूद होने की सूचना पर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस के घेराबंदी को देखकर वहां मौजूद अपराधी ने पुलिस पर फायर कर दिया, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर कर किया जिससे पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लग गयी जिससे वह वही गिर कर चिल्लाने लगा। जिसको पुलिस ने घेरकर हिरासत में लेते हुए उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के द्वारा पुछताछ किए जाने पर पता चला कि यह अपराधी शातिर गौ तस्कर है जिसके विरुद्ध वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, जनपदों में पशु तस्करी सहित अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम रियाज उर्फ बिल्ला पुत्र अच्छेलाल निवासी जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के महमुदपुर गांव निवासी है। पुलिस ने इसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा सहित दो कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। इस सम्बन्ध में एसीपी पिण्डरा प्रतीक कुमार ने बताया कि आज से कुछ दिन पूर्व नव जुलाई को बड़ागांव पुलिस द्वारा चक खरावन गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक लावारिस पिकअप मालवाहक में नव राशि गौवंश को बरामद किया था। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से गौ तस्करी करने वाले अपराधी की तलाश कर रही थी तभी सोमवार की मध्य रात्रि में सूचना मिला कि एक गौ तस्कर गिरफतारी स्थल के पास गौ तस्करी करने के उद्देश्य से अपने एक साथी के आने का इंतजार कर रहा है। सूचना पर उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम तो वहां पुलिस के साथ गौ तस्कर के साथ पुलिस की हल्की मुठभेड़ हो गया जिसमें अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है उसे पुलिस घायल अवस्था में गिरफ्तार कर पुलिस उसके गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह को सर्विलांस टीम के द्वारा सूचना दिया गया कि एक शातिर गो तस्कर मुठभेड़ स्थल पर गौ तस्करी करने के उद्देश्य से खड़ा है, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने कई पुलिस टीम गठन करके उक्त घटनास्थल की घेराबंदी कर लिया इसी बीच पुलिस से घिरा देखकर उक्त पशु तस्कर ने अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा वहीं पुलिस के द्वारा जबाबी फायरिंग में एक गोली अपराधी को लगा वहीं घायल हो कर गिर पड़ा। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वही पुछताछ के दौरान पशु तस्कर ने पुलिस को बताया कि मैं गौ तस्करी का काम पिछले कई वर्षों से कर रहा हूं पिछले दिनों एक पिक अप पर नव पशुओं को लेकर मैं बिहार के दुर्गावती थाना अन्तर्गत दरौली गांव निवासी गोविंद सिंह के यहां जा रहा था। कि बाबतपुर के पास बड़ागांव पुलिस ने हमारा पीछा कर लिया जिस पर हम पशु लदे उक्त वाहन को छोड़कर फरार हो गए। वही सोमवार की मध्य रात्रि में गोविंदा सिंह के फोन पर सूचना मिली कि मिर्जा मुरादाबाद निवासी असलम के द्वारा एक वाहन पर गोवंश लादकर तुम्हारे पास आ रहा है जिसे तुम लेकर बिहार तक आना है उसी इंतजार में मैं खड़ा था कि यह घटना घटित हो गया। उसने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग गांव में किराए पर घर लेकर रहता हूं वर्तमान समय में मैं फुलपुर थाना क्षेत्र के पुरारधुनाथपुर गांव में रहता हूं। वही थाना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अपराधी ने बताया कि मेरे साथ गौ तस्करी के कार्य में कुसमुरा के लालू यादव खरावन के धमेंद्र यादव व भरतपुर के अरुण पटेल भी गौ तस्करी का कार्य कर चुके है। इनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस मुठभेड़ में थाना प्रभारी सहित एस एस आई संदीप पाण्डेय, उपनिरीक्षक मिथिलेश प्रजापति, पंकज चौहान,अमन यादव, आनन्द सिंह अभिषेक वर्मा मौजूद हैं।