पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच एवम आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के संयुक्त अहवाहन पर NPS खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु होने वाले हड़ताल हेतु कर्मचारियों की राय जानने व हड़ताल के लिए सहमति/असहमति पत्र लेने हेतु दिनांक 21 से 23 नवंबर को आयोजित होने वाले गुप्त मतदान के कार्यक्रम की शुरुआत आज बरेका के विभिन्न शाॅपों में एवं हॉस्पिटल, सिविल विभाग, बिजली विभाग के कार्यालय, प्रशासन भवन के कार्यालय मैं एक साथ किया गया इस अवसर पर कर्मचारियों को जागरूक करने के साथ-साथ हड़ताल के लिए रायशुमारी की गई । इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सचिव प्रदीप शर्मा के साथ डी एल डब्ल्यू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव,अभिषेक वर्मा उपाध्यक्ष अविनाश पाठक कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह रंजीत कुमार, शिवकुमार यादव, संजय कुमार शुक्ला, हरिश्चंद्र दीक्षित, एसपी राय,नीलेश राय, कमलेश सिंह, हरीश कुशवाहा, शुभम चौधरी के साथ कई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सफल मतदान की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक बरेका में आयोजित किया जाएगा ।
अरविन्द कुमार श्रीवास्तव
महामंत्री
डी एल डब्लू मेंस यूनियन