वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जान जोखिम में डालकर यात्री रेलवे लाइन पार कर प्लेटफार्म चेंज करने के लिए मजबूर है। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 के फूट ओवर ब्रिज पर कार्य की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
दरअसल प्लेटफार्म नंबर 1 से 9 के लिए फूट ओवर ब्रिज बना है। स्टेशन के सेंटर वाले ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म 8 व 9 के पास कार्य चल रहा है। ऐसे में जब कोई यात्री प्लेटफार्म के लिए सेंटर वाले ब्रिज का इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे प्लेटफार्म 7 व 6 पर उतर दूसरे ओवर ब्रिज से होकर प्लेटफार्म 8 और 9 पर आना पड़ रहा है।
ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी और सेंटर ब्रिज पर किसी प्रकार के कार्य होने की सूचना न देने की वजह से यात्री रेलवे लाइन को क्रॉस करके प्लेटफार्म बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई यात्री जल्दबाजी की वजह से घायल हो रहे हैं, तो कईयों की ट्रेन छूट जा रही है।
बंगाल से आए यात्री अभिषेक रॉय ने कहा कि यहां पटरी को फांद कर आना जाना पड़ रहा है। ट्रेन की अनाउंसमेंट हो गई लेकिन ओवरब्रिज बंद होने की सूचना नहीं दी गई। हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवगमन कर रहे हैं।
एडीआरएम रेलवे लाल जी चौधरी ने बताया कि यह फुटओवरब्रिज मरम्मत कार्यों के चलता एफओबी-2 बंद है। हम यात्रियों से अपील करते हैं कि एफओबी-3 का प्रयोग करें। प्लेटफार्म को फांद कर आवागमन न करें। क्योंकि ट्रेनें बहुत ज्यादा चलती है। इससे जान का खतरा हो सकता है। समय लेकर प्लेटफार्म पर जाएं और सुरक्षा के साथ जाएं।