RS Shivmurti

अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

खबर को शेयर करे

आजमगढ़। गाजीपुर नगर पालिका से 20 दिन पूर्व अवकाश लेकर अतरौलिया थाने के बूढ़नपुर बाजार स्थित अपने घर आए अधिशासी अधिकारी ने रविवार की रात घर के पीछे बने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण मृतक का अवसादग्रस्त होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर बाजार निवासी सेवानिवृत्त प्रवक्ता आनंद शंकर सिंह चार संतानों में तीसरे नंबर पर रहे बड़े पुत्र 45 वर्षीय आलोक कुमार सिंह गाजीपुर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पद पर तैनात थे। लगभग डेढ़ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद से वह अवसाद ग्रस्त हो गए थे। करीब 20 दिन पूर्व वह अवकाश लेकर अपने पैतृक घर आए थे। रविवार को दिन में परिवार के लोगों ने उन्हें अंतिम बार घर के समीप टहलते देखा और इसके बाद उनका पता नहीं चला। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो स्वजन उनकी तलाश में जुटे। रात करीब नौ बजे मकान के पीछे बने दूसरे आवास में किसी कार्यवश गए पारिवारिक सदस्य ने कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर झूल रहे ईओ का शव देख चीखते हुए शोर मचाया इसके बाद अन्य स्वजनों को इसकी जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना से मृतक परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक आलोक कुमार सिंह दो बहनों और दो भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। उनसे बड़ी दो बहनें हैं। मृतक की दो नाबालिग जुड़वां बेटियां हैं। इस घटना से बूढ़नपुर बाजार में शोक व्याप्त है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दूध के चिलर प्लांट में गैस रिसाव की घटना
Jamuna college
Aditya