वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर में मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में रामचरित मानस पाठ का नावाहन शुरू हुआ जिसमें काशी के शंकराचार्य स्वामी जितेंद्रनाथ ने अपने आशीर्वचन से नावहन पाठ का शुभारंभ करवाया,वहीं विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शंकराचार्य को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा व्यास पीठ पर बैठे श्री रामकुमार कपूरिया (व्यास) को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,बताते चलें कि श्री काशी विश्वनाथ (ज्ञानवापी) परिसर में रामचरित मानस का नवाहंन पाठ 68 वर्षों से लगातार अनवरत होता चला आ रहा है, आयोजक मंडल में कौशल पति शर्मा, राहुल के साथ पूरा मारवाड़ी समाज तो व्यास पीठ पर श्री रामकुमार कपूरिया के सानिध्य में पूरे नौ दिन का राम चरित मानस पाठ संपन्न होगा, जो पूरे एक सौ ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा सस्वर पाठ होगा।
काशीविश्वनाथ मंदिर में मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में रामचरित मानस पाठ का नावाहन शुरू हुआ
Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, काशीविश्वनाथ मंदिर में मारवाड़ी समाज के तत्वाधान में रामचरित मानस पाठ का नावाहन शुरू हुआ