मडुवाडीह में दो बाइक समेत दो टोटो चोरी
वाराणसी।शनिवार की सुबह चोरी की तीन बाइकों संग दो चोरों को पकड़ने का दावा कर खुद की पीठ थपथपा रही मडुवाडीह थाना की खुशी कुछ ही घण्टों बाद तब गायब हो गई जब चोरों ने शनिवार-रविवार की रात 12 घण्टे के अंदर एक ही रात में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो बाइक व दो टोटो चोरी कर मडुवाडीह पुलिस के सामने खुलासे की नई चुनौती ठोक दी।मडुवाडीह बीएलडब्लु रोड किनारे स्थित डॉक्टर सूर्यकुमार के क्लिनिक के बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरों ने उड़ा दी।इसी तरह मडुवाडीह थाने के समीप स्थित तिराहे के पास से गौरव गुप्ता उर्फ गोलू की टोटो व जागृति नगर मडुवाडीह निवासी बादल गुप्ता की टोटो, चोरों ने उड़ा दिया।दो दिन पूर्व भी मडुवाडीह हनुमान मंदिर के समीप के निवासी सुक्खू की टीवीएस एक्सेल मोपेड चोरों ने उड़ा दिया था। मडुवाडीह में एक साथ इतनी चोरियों से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है।पुलिस उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
मडुवाडीह में दो बाइक समेत दो टोटो चोरी
Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, , Varanasi latest news, Varanasi news, मडुवाडीह में दो बाइक समेत दो टोटो चोरी