देशभर में बिखरी छठ की अलौकिक छटा

खबर को शेयर करे

लखनऊ: देशभर में बिखरी छठ की अलौकिक छटा
सूबे के घाटों पर छाया छठ का उल्लास
पूजन के लिए घाटों को खूबसूरती से सजाया गया।
खरना कर शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास।
आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
छठ महापर्व की रौनक बढ़ी, बाजारों में खरीदारों की भीड़
घाट, तालाब, नहर व नदियों पर रंग-बिरंगे लाइटें जगमगाई।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक सम्पन्न
Shiv murti
Shiv murti