दिसंबर से रोडवेज के रूट पर नहीं चलेगी सिटी बसे

खबर को शेयर करे

लखऩऊ: 1 दिसंबर से रोडवेज के रूट पर नहीं चलेगी सिटी बसे
नगर निगम के दायरे में ही चलेगी सिटी बसे
रोडवेज बसों के रूट पर सिटी बसो के चलने से तनातनी
लखनऊ से दूसरे जिलों में चल रही सिटी बसों पर रोक
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की 40 बसे चल रही थी रूटों पर
देवा, बाराबंकी, हरदोई, संडीला व रायबरेली के रूट हैं प्रभावित।

इसे भी पढ़े -  विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बलुआ घाट नवनिर्मित हो रहे घाट की गुणवत्ता की जांच की
Shiv murti
Shiv murti