Lucknow news:छठ महापर्व को लेकर ट्रनों और बसों में भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों में भीड़ दिवाली के अपेक्षा बढ़ गई है। भीड़ इतनी है कि यात्री ट्रेनों का दरवाजा तक नहीं खोल रहे हैं। दरवाजा खुलवाने के लिए आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। छठ महापर्व 18 से शुरू हो रहा है। नहाये खाए के साथ पर्व का आगाज होगा। पूर्वांचल, बिहार और झारखंड में छठ महा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए परिवार वाले जहां भी छठ के दिन अवश्य पहुंचते हैं। छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। गुरुवार को दिल्ली से वाया अलीगढ़ पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ नजर आई। महाबोधी, मगध, मूरी, गोमती, महानंदा एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल, वैशाली और फरक्का जैसे ट्रेनों में भारी भीड़ रही। गोमती, वैशाली और फरक्का जैसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से यात्रियों ने बागियों का दरवाजा तक बंद कर दिया। जिससे यात्रियों को चढ़ने परेशानी हुई। आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाकर यात्रियों को चढ़ाया। इस प्रक्रिया में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया।
छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी संख्या, यात्री नहीं खोल रहे गेट
Aaj ki news, Breaking news, , Lucknow news, Today news, Today's news, छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी संख्या, यात्री नहीं खोल रहे गेट