Editor

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में भीषण आग, रिजर्वेशन कोच जलकर खाक

Breaking news, New delhi, New delhi breaking, New delhi news, Today news

इटावा. नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक कोच जलकर खाक हो गया और दो अन्य कोचों में भी आग से नुकसान हुआ है. यह हादसा दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेल यात्रियों का सामान जलकर खाक हुआ है.

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

किसी भी या‍त्री को कोई चोट या हताहत नहीं
आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि किसी भी या‍त्री को कोई चोट या हताहत नहीं है. ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है. ऐसा भी बताया गया कि किसी यात्री ने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था, उसे आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

खबर को शेयर करे

Leave a Comment