तारापुर रेलवे क्रासिंग पर व्यापारी को गोली मारने की घटना का सफल अनावरण

खबर को शेयर करे

घटना में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद ।

पुरानी रंजीश को लेकर अभियुक्तो ने मारी थी गोली।

घटनाक्रम- दिनांक 01.03.2024 की रात्रि में थाना अलीनगर क्षेत्र के तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास शाम के करीब 08 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे ।

कार्यवाही- जिसके सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 29/24 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली महोदय द्वारा उक्त अपराध में शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व अभियोग के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम जो लगातार धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन में लगी थी को उल्लेखनीय कामयाबी उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा तथा अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासीगण ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को दिनांक 04.03.2024 को शाम करीब 19.30 बजे अभियुक्त शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर जहां से इकट्ठा होकर कहीं भागने की फिराक में थे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण की निशानदेही पर ही शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर से घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसे भी पढ़े -  थाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, युवती के साथ दुष्कर्म कारित करने वाले पांच नफर अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

विवरण पूछताछ – अलग अलग व एक साथ पूछताछ करने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि – शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा निवासी ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर चन्दौली का ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के साथ गांव की पुरानी रंजीश चली आ रही थी जिसमें दो तीन बार दोनों लोगों में गाली गलौज मार पीट की नौबत आ गयी थी । इसी बात को लेकर दिनांक 01.03.2024 को शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा ने अपने साथी अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासी कनेरा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को बुलाकर तारापुर रेलवे क्रासिंग पर ही इन्तजार कर रहे थे कि रात में करीब 08 बजे के आस पास जब रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने के कारण साइड से ज्ञान प्रकाश मिश्रा जब अपनी बाईक क्रासिंग से निकालकर रेलवे लाइन को पार कर केबिन के पास पहुंचे तो इन लोगों ने पीछे से तमंचे से गोली मार दी और मौके से पैदल ही भाग निकले ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा नि0 ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर चन्दौली
  2. अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू नि0 ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर चन्दौली

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक 04.03.2024
समय – 19.30 बजे
स्थान – ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
मु.अ.सं. 29/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

विवरण बरामदगी –
घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस 315 बोर

इसे भी पढ़े -  दिल्ली में स्कूल के बाहर स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या, 7 अरेस्ट

गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
निरीक्षक हरिनारायण पटेल प्रभारी स्वाट / सर्विलांस टीम मय स्वाट / सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
उ0नि0 राजेश कुमार राय चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
हे.का. विजय बहादुर , का. मान सिंह सरोज तथा का. दीपक पटेल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

Shiv murti
Shiv murti