अबतक 9 घायल, CCTV फुटेज आयी सामने
बंगलौर के सुप्रसिद्ध रामेश्वरम कैफे में बम ब्लास्ट, 9 लोग घायल हुए, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कैफे में मौजूद लोगों के कपड़े तक फट गये,सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति काउन्टर पर एक बैग रखता हुआ दिखाई दे रहा है, विस्फोट कि जगह से बैग और बैटरी के टुकड़े बरामद हुए!!