आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय और सुधाकर महिला पी० जी० कालेज में मोबाइल स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि रहे। डॉ० दयाशंकर मिश्र ने छात्राओं को मोबाइल वितरण करते हुए कहा कि – कोरोना काल के पश्चात् स्मार्ट मोबाइल से पढ़ाई करना और नौकरी के लिए एक वरदान साबित हुआ है। महाविद्यालय के संस्था प्रमुख व प्राचार्य डॉ० प्रभु नारायण दूबे ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक आधारित शिक्षा की आवश्यकता है, जिसमें स्मार्ट फोन एक अहम भूमिका निभा सकता है। किताबों के साथ-साथ स्मार्ट फोन का उपयोग कर छात्राएं अपने विद्यार्थी जीवन में सफलता पायेंगी।