



नकलविहीन, शांतिपूर्ण और शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है -एस राजलिंगम
पश्नपत्रों को सुरक्षित रखने में किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज पुलिस लाईन टिन शेड सभागार में आगामी हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट परीक्षा 2024 से सम्बन्धित ब्रीफिंग करते हुए प्रश्नपत्रों को फुल प्रूफ सुरक्षा में रखने की कड़ी हिदायत देते हुए नकल विहीन और शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने परीक्षा के समय किसी भी अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। किसी भी स्तर से कोई लापरवाही पायी जाती है तो केंद्र प्रभारी,जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की ज़िम्मेदारी तय की जायेगी।
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय तलाशी आदि की उचित व्यवस्था से लेकर सतर्क पर्यवेक्षण किये जाने के कड़े निर्देश दिए।
आगामी 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक बोर्ड की परीक्षा संचालित की जायेगी। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में संस्थागत रूप से 25768 बालक एवं 26170 बालिकायें परीक्षा देंगी। व्यकतिगत रुप से 154 बालक एवं 65 बालिका परीक्षार्थियों सहित कुल 52157 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में संस्थागत रूप से 21557 बालक तथा 21969 बालिकाएं एवं व्यक्तिगत रूप से 1957 बालक व 1246 बालिकाओं सहित कुल 46729 परीक्षार्थी इन्टरमीडिएट में सम्मिलित होंगे।
बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 128 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 8 राजकीय विद्यालय, 65 अशासकीय विद्यालय, 55 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।
शांतिपूर्ण,नकलविहीन और शुचिता पूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संचालन/सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 8 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 128 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 128 केंद्र व्यवस्थापक के अलावा 128 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गयी है।
परीक्षा मानिटरिंग सेल/कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी को बनाया गया है यह मानिटरिंग सेल/कंट्रोल रूम राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, लहुराबीर वाराणसी में स्थापित है जिसका मोबाइल नंबर 0542986002 है।
बैठक में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।