विद्युत मज़दूर पंचायत ने मुख्य अभियंता से विधुतकर्मियों के सी0पी0एफ0 घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग।

खबर को शेयर करे

विद्युत मज़दूर पंचायत ने मुख्य अभियंता से विधुतकर्मियों के सी0पी0एफ0 घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग।

वाराणसी गुरुवार 15 फरवरी– विद्युत परीक्षण खण्ड चितईपुर वाराणसी कार्यालय के अंतर्गत 30 कर्मचारियों एवं नगरीय विधुत वितरण खंड-पंचम इमिलिया घाट वाराणसी के 10 कर्मचारियों के सीoपीoएफo घोटाले का मामला उजागर हुआ है। इस गंभीर मामले को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों की गुरुवार 15 फरवरी को भिखारीपुर स्थित यूनियन भवन में श्री आरoकेo वाही प्रांतीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि विद्युत परीक्षण खंड चितईपुर के 30 कर्मचारियों के वर्ष 2013 से 2015 के मध्य छठवें वेतनमान सहित महंगाई भत्ते के एरियर की लाखो रुपये उनके सी0पी0एफ0 खाते में जमा नही हुआ एवं नगरीय विधुत वितरण खंड-पंचम इमिलिया घाट वाराणसी के 10 कर्मचारियों के वेतन से दिसम्बर-2014 में सी0पी0एफ0 की कटौती हुई है किंतु सी0पी0एफ0 खातों में जमा नही हुआ साथ ही वर्ष 2013 से 2017 तक के महंगाई भत्ते और बोनस का एरियर बिना ब्याज लगाए वर्ष 2018-2019 में पोस्ट कर कर्मचारियों का आज तक हजारो रुपये एवं सेवानिवृत्त होने तक लाखो रुपये का नुकसान कुछ लोगो की गलती से हो रहा है मजे की बात ये है कि इतना बडी कमी को ऑडिट टीम भी नही पकड़ सकी। वक्ताओं ने बताया कि मामला तब पकड़ में आया, जब कर्मचारियों ने अपने-अपने सी0पी0एफ0 खाते में जमा धनराशियों का गहराई से जांच पड़ताल किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय कार्यवाहक महामंत्री डॉक्टर आर0 वी0 सिंह एवं प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री ओ0पी0 सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 से 2024 तक 11 वर्ष में भी एकाउंट के लोगों ने एवं आडिट करने वाले लोगों ने इस गड़बड़ी को पकड़ने में कैसे चूक कर दी। बैठक में एक प्रस्ताव पास कर लाखो रुपये कर्मचारियों के सी0पी0एफ0 खातों में जमा न किए गए घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने,दोषियों को दंडित किए जाने तथा कर्मचारियों के सी0पी0एफ0 खातों में 2013 से 2015 की देय तिथियों से एरीयर की धनराशि जमा कराकर लेखा पर्ची निर्गत कराए जाने की मुख्य अभियंता से मांग की गई।
बैठक को डॉक्टर आoबीo सिंह, ओoपीo सिंह, आoकेo वाही, अंकुर पांडेय,जीउत लाल, विजय सिंह, गुलाब चंद्र, रमेश चौरसिया, के0 पी0 दुबे,अमितानंद त्रिपाठी, आदि नेताओं ने संबोधित किया।

             भवदीय  
      *(अंकुर पाण्डेय)* 
मण्डल मंत्री एवं मीडिया प्रभारी

विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0,वाराणसी।

इसे भी पढ़े -  ददरी मेला में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफिंग
Shiv murti
Shiv murti