RS Shivmurti

सीएम योगी पहुंचे रविदास मंदिर, संत शिरोमणि के चरणों में नवाया शीश, देखी तैयारी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। उन्होंने संत शिरोमणि के चरणों में शीश नवाया। वहीं पीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारी देखी। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद सीएम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर तैयारी देखी। वहीं काशी विश्वनाथ व संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम ने देर रात रोपवे परियोजना की प्रगति का भी जायजा लिया। इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।
मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह रविदास मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां तैयारी देखी। पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली मूर्ति देखी। वहीं लंगर हाल का निरीक्षण किया। इसके बाद सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, समेत विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  Hanuman Chalisa In Hindi | हनुमान चालीसा इन हिंदी
Jamuna college
Aditya