RS Shivmurti

वाराणसी में चमकी बिजली…तेज हवाओं के साथ बारिश:

खबर को शेयर करे

पूर्वांचल में अचानक मौसम बिगड़ा; वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के झोंके ने कराई बरसात

RS Shivmurti

वाराणसी – वाराणसी सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को अचानक मौसम बिगड़ गया। सुबह 5 बजे तक आसमान में बादल घिर गए और कुछ ही देर में बारिश होने लगी। तेज हवाओं के साथ इस्ट यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। बनारस में तो सावन की तरह मौसम बन गया है।
बारिश के साथ ही तेज बिजली भी चमक रही है। मंगलवार सुबह जब लोग सोकर उठे और बाहर निकले तो बिजली की कड़क ने उसका स्वागत किया। फिर बूंदा बांदी होने लगी। वाराणसी शहर में बारिश की वजह से सड़कें पूरी तरह से भींग गई और लोग बचाव के लिए दुकानों या फ्लाइओवर के नीचे शरण लेते दिखाई दिए। वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी सुबर ट्रेन से आने और जाने वालों को बारिश से बचने के लिए दौड़ लगानी पड़ी।
सुबह 6 बजे के आसपास मानसून की बारिश जैसा आभास हुआ। बादल गरजते रहे, बिजली चमकती रही और बारिश की बूंदों ने भिगोना शुरू कर दिया। हवा की स्पीड काफी तेज रही जिससे बारिश और तेज होती दिखी। इससे सुबह का टेंपरेचर डाउन हो गया। वाराणसी में मंगलवार सुबह पारा करीब 5 डिग्री सेल्सियस गिर गया। सबसे ज्यादा बारिश वाराणसी के बाद चंदौली, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में रिपोर्ट की गई।
5 डिग्री गिरा तक गिरा वाराणसी और आसपास का पारा मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वाराणसी समेत ईस्ट यूपी के जिलों में 20 मिली लीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से पूरे ईस्ट यूपी का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। जिन जिलों में बारिश हो रही है वहां का औसत तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने कराई बारिश
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बड़ा झोंका वाराणसी, चंदौली और दक्षिण के क्षेत्र में आया है। इसकी वजह से जोरदार बारिश हो रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय और पश्चिमी यूपी में बारिश कराते हुए आ रही है।

इसे भी पढ़े -  जिले में 131 केंद्रों पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा
Jamuna college
Aditya