RS Shivmurti

भाजपा की ग्राम परिक्रमा यात्रा प्रारंभ क्षेत्र ,जिले के पदाधिकारियों संग बड़ी संख्या में किसानों ने ली भागीदारी

खबर को शेयर करे

राजातालाब,12 फरवरी,वाराणसी ।सेवापुरी विधानसभा के भीमचण्डी गांव में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा के वर्चुअल कार्यक्रम को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित को सुना गया ।

RS Shivmurti

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा सच साबित कर दिया. 86 लाख किसानों का कर्जमाफी कार्यक्रम शुरू हुआ.

जिलाध्यक्ष /एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि डबल की इंजन की सरकार किसानों के कल्याण को समर्पित है. बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा के लिए 1100 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पीएम कुसुम योजना में सब्सिडी का प्रावधान है. पहली बार अन्दाता सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने. जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना का काम बीजेपी सरकार ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल सदस्य , एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजनन्दन सिंह के साथ मोर्चा राम प्रकाश सिंह बीरू , प्रेम शंकर पाठक श्याम सुंदर विश्वकर्मा ,अनिल पांडे, दीपक सिंह, कुमार सिद्धार्थ, राकेश राजभर,वंश नारायण पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  ददरी मेला में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफिंग
Jamuna college
Aditya