magbo system

Editor

अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर खाद्य आपूर्ति विभाग की छापा

जंसा। जंसा थाना क्षेत्र के नैपूरा गेट के समीप एक स्कूल ड्रेस की दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर गुरुवार दोपहर 12बजे खाद्य आपूर्ति विभाग ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से 12 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए। हालांकि, विभाग के पहुंचने से पहले ही दुकान का एक कर्मचारी मौके से फरार हो गया।छापेमारी के दौरान दुकान मालिक अभिषेक मिश्रा और अधिकारियों के बीच घंटों तीखी बहस हुई। स्थिति को देखते हुए अधिकारियों की सूचना पर नायब तहसीलदार दीपाली मौर्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर अवैध गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी गुलाब यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया था। निर्देश पर पहुंची टीम ने जब दुकान में अंदर जाने का प्रयास किया, तो कर्मचारी ने अंदर से गेट बंद कर दिया और फरार हो गया। टीम ने इसकी सूचना एसडीएम राजातालाब को दी, जिन्होंने नायब तहसीलदार दीपाली मौर्य और प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव को मौके पर भेजा। घंटों हंगामे के बाद दुकान मालिक अभिषेक मिश्रा मौके पर पहुंचे, जिसके बाद टीम अंदर प्रवेश कर सकी और 12 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए।छापेमारी दल में जितेंद्र कुमार, पुलकित वत्स, नायब तहसीलदार दीपाली मौर्य और प्रभारी थानाध्यक्ष जंसा अजय कुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment