
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में छात्र की पिटाई की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आया। रुइया छात्रावास में रहने वाले छात्र पीयूष तिवारी की बिड़ला छात्रावास के कुछ छात्रों द्वारा पिटाई किए जाने के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र आक्रोशित होकर बिड़ला चौराहे पर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

सूचना पर लंका थाना इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए पीएसी भी बुलाई गई। पुलिस के समझाने के बाद छात्र रुइया छात्रावास लौट गए, लेकिन उनका आक्रोश बना रहा।
कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए देर रात भारी पुलिस बल के साथ बीएचयू के विभिन्न छात्रावासों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाहरी छात्रों और पूर्व छात्रों की पहचान की जा रही है, जो बिना वैध अनुमति के छात्रावासों में रह रहे हैं।
काशी जोन के पुलिस उपायुक्त (DCP) गौरव बंसवाल ने बताया कि परिसर में शांति बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं लंका थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि पीड़ित छात्र की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिसर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।