magbo system

Editor

संत रविदास जयंती पर यातायात एडवाइजरी जारी, 30 जनवरी से 1 फरवरी तक डायवर्जन लागू

वाराणसी।
दिनांक 30.01.2026 से 01.02.2026 तक प्रस्तावित संत रविदास जयंती कार्यक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था और नगरवासियों के सुगम यातायात को सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। यह व्यवस्था 30 जनवरी को प्रातः 08:00 बजे से 01 फरवरी की रात्रि 24:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

VK Finance

मुख्य रोक व डायवर्जन व्यवस्था
भगवानपुर मोड़ से संत रविदास मंदिर की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों को नगवा या मालवीय गेट की ओर मोड़ा जाएगा। रमना चौकी तिराहा से मंदिर तिराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और उन्हें डाफी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। संत रविदास मंदिर तिराहा से मंदिर की ओर सभी वाहन वर्जित रहेंगे। मारुति नगर तिराहा से भगवानपुर की ओर तथा लोटूबीर अंडरपास से कार्यक्रम से असंबंधित वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

शहर के भीतर बसों के लिए विशेष डायवर्जन
रामनगर, सामनेघाट पुल, रविदास गेट, अमेठी कोठी, नगवा चौकी, नरिया तिराहा और NH-19 के निकट रमना चौकी क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनके माध्यम से वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें।

अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात
कमिश्नरेट वाराणसी

खबर को शेयर करे

Leave a Comment