
रोहनिया।रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा को गति प्रदान करते हुए रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बुधवार को मोहनसराय में अदलपुरा रोड पर प्रकाश व्यवस्था हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से 160.93 लाख रुपये के लागत की 120 वाट के क्षमता की स्थापित ऑल इन वन 85 सोलर लाइट का लोकार्पण किया।रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि मोहन सराय चौराहे से लेकर मिल्कीचक रेलवे ओवर ब्रिज के उस पार तक लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक सड़क के दोनों तरफ ऑटोमेटिक सोलर लाइट लगाई गई है जिससे लोगों को रात्रि के समय आने-जाने मे अंधेरा से निजात मिलेगा। इस सोलर लाइट के लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। लोगों का कहना था कि रेलवे ओवर ब्रिज पर अंधेरा होने के कारण आवागमन हेतु काफी भय बना रहता था। विधायक ने आगामी विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। इस सराहनीय कार्य को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश वर्मा तथा व्यवस्थापक रमाशंकर गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर की।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस बसंत लाल पटेल,ओम प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान मनोज पटेल,रमाशंकर गुप्ता,अमलेश मिश्रा, विनोद गुप्ता ,रमेश चंद्र गुप्ता सोनू,तूफानी यादव, सुपरवाइजर गुड्डू, शीतला प्रसाद पटवारी, जेपी पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
