
फतेहपुर में यूजीसी कानून के विरोध को लेकर शुक्रवार को माहौल गर्म हो गया। सवर्ण आर्मी के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत फतेहपुर के पटेल नगर से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट भवन तक पहुंची।

प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून को काला कानून बताते हुए इसके खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान “यूजीसी काला कानून वापस लो”, “मोदी-योगी मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कानून शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों और छात्रों के हितों के खिलाफ है और इससे विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खत्म हो जाएगी।
सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यूजीसी कानून के जरिए केंद्र सरकार शिक्षा को केंद्रीकृत करने की कोशिश कर रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बाद में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए यूजीसी काला कानून तत्काल वापस लेने की मांग की।