
हास्पिटल में टेक्निशियन को बंधक बनाकर चोरी की गई 04 डायलसिस मशीन (अनुमानित कीमत करीब 26 लाख रूपये) व 4000 रू0 नगद तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बरामदगी के साथ दो अन्तर्रजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री कृष राजपूत के नेतृत्व में आज दिनांक 25.01.2026 को उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराही कर्म0गण क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि दिनांक 23.01.2026 की रात्रि में आजमी हास्पिटल हकीकतपुरा मऊ से चोरी की गयी 04 डायलसिस मशीनो को जिन लोगो ने चुराया है, वही लोग बेचने के लिए मु0बाद गोहना की तरफ से आ रहे है तथा मतलूपुर होकर गाजीपुर की तरफ जायेंगे । अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है, मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर मौजूद पुलिस बल को अलग अलग टीम में बांटकर मतलूपुर फ्लाई ओवर से गाजीपुर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर घेराबन्दी करके आने वाले वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही देर में एक पिकप वाहन मु0बाद गोहना की तरफ से आकर गाजीपुर की तरफ सर्विस रोड पर चढा कि सर्विस रोड के आखिरी छोर पर पहूचने से कुछ दूर पहले ही पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया कि पिकप चला रहे व्यक्ति द्वारा सामने पुलिस बल को देखकर पिकप को पीछे मोड़कर भागना चाहा की जगह कम होने के कारण फस गया कि सभी पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेरघार कर पिकप को रोक लिया गया तथा पिकप मै बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो एक ने अपना नाम, 1. अमरनाथ दीक्षित पुत्र सरजू प्रसाद दीक्षित निवासी 4/525 विभव खण्ड थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ स्थायी पता ग्राम गाड़ी बाजार थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा बताया तथा, 2. राजकुमार पुत्र बिहारी निवासी कठौता वास्तु खण्ड थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ तथा कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह लखनऊ में कई अस्पतालो का मैनेजमेंट देखता है तथा लोन भी लिया था और काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था तथा उसको पैसे की सख्त जरूरत थी, उसको एक टेक्निशियन जिसका नाम विशेष यादव उसने बताया की मऊ में आजमी हास्पिटल में डायलसिस मशीने रखी गयी है, उसको चुराकर बेचा जा सकता है, उसके बाद मैने तथा मेरे साथियो सुमित गौतम, विशेष यादव,अंश, पंडित, बबुआ व अन्य के साथ योजना बनाकर दिनांक 23.01.2026 को इसी पिकप वाहन न0 UP32KN2133 से आजमी हास्पिटल मऊ से 04 डायलसिस मशीन वहां पर काम कर रहे टेक्निशियन को बंधक बनाकर चुरा लिया गया था तथा डायलसिस मशीनो को लेकर लखनऊ चले गये, फिर मै लखनऊ में पकड़े जाने के डर से उन्ही डायलसिस मशीनो को पूर्वांचल में ही बेचने के लिए लखनऊ से लेकर गाजीपुर की तरफ जा रहे थे । आप लोगो ने पकड़ लिया । आजमी हास्पिटल हकीकतपुरा मऊ में चोरी की गयी मशीनो के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0011/2026 धारा 331(4)/305(A)/125(A) बी0एन0एस0 बनाम कुछ बदमाश के पंजीकृत है, जिसमें बरामदगी व गिरफ्तारी तथा घटना में संलिप्त बदमाशो की संख्या के आधार पर अभियोग में धारा परिवर्तित कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल लायी जा रही है । घटना के अनवारण में कई सीसीटीवी फुटेज देखा गया जिसके आधार पर घटना अनावरण किया गया । शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना है, शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मऊ महोदय द्वारा 15000 रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- अमरनाथ दीक्षित पुत्र सरजू प्रसाद दीक्षित निवासी 4/525 विभव खण्ड थाना गोमतीनगर कमिश्नरेट लखनऊ स्थायी पता ग्राम गाड़ी बाजार थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा
- राजकुमार पुत्र बिहारी निवासी कठौता वास्तु खण्ड थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ
वांछित अभियुक्तगण का विवरण-
- सुमित गौतम पुत्र रामदीन गौतम निवासी मन्दापुर थाना अतरौली जनपद हरदोई
- विशेष यादव
- अंश
- पंडित
- बबुआ बरामदगी-
- 04 डायलसिस मशीन (वर्तमान अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये )
- घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकप वाहन न0 UP32KN2133
- नगद 4000 रू0
- दो अदद मोबाइल पंजीकृत अभियोग –
- मु0अ0सं0 0011/2026 धारा 310(2)/317(3)/61(2) बी0एन0एस0 थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- उ0नि0 हरिकेश यादव थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- उ0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- उ0नि0 शहजाद जमां खां थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- हे0का0 सुरजीत कुमार थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- का0 अवधेश कुमार थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ
- का0 अमरनाथ मौर्य थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ