magbo system

Editor

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी सरस्वती पूजा

बसंत पंचमी पर युवाओं ने किया होलिका स्थापित

VK Finance

राजातालाब।बसंत पंचमी के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई तथा होलिका की स्थापना की गयी। जिसके दौरान मोहन सराय स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में जय मां सरस्वती पूजनोत्सव समिति द्वारा मनमोहन झालर बत्तियों से सजावट के साथ बने आकर्षक पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत हवन पूजन किया गया। इसके अलावा के तालाब तथा चौराहा सहित विभिन्न कई जगहों पर होलिका स्थापित की गयी। इसके अलावा राजातालाब, कचनार, बीरभानपुर , टोडरपुर, कनेरी, मातलदेई, पयागपुर , असवारी,कोइली,जख्खिनी,मरुई, शाहंशाहपुर, पनियरा, भवानीपुर, काशीपुर,रमसीपुर इत्यादि गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई इसके साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थानों में भी मां सरस्वती की पूजन अर्चन किया गया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment