
गंगा हमारी संस्कृति है, हमारी आस्था है और हमारी जीवनधारा भी इसी सोच के साथ नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने अस्सी घाट पर गंगा स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया। अस्सी घाट के गंगा तट की सफाई के साथ लोगों से बात की, स्वच्छता का महत्व बताया और याद दिलाया कि गंगा को निर्मल रखना हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है । हमें मिलकर गंगा को निर्मल और अविरल रखना है । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि बसंती हवा मस्तमौला होकर हरियाली लाती है । बसंत ऋतु के आगमन के साथ अस्सी घाट पर स्वच्छता और ताजगी की एक नई बयार बही जिसने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मन को प्रसन्नता व नई ऊर्जा से भर दिया । स्वच्छता से घाट का वातावरण भी ऊर्जावान लगने लगा । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सुरेश वर्मा, शीला सिंह आदि उपस्थित रहे।
