रोहनिया/-पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू कादयान के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में रोहनिया पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के फरार आरोपी बाल अपचारी को बुधवार के समय ग्यारह बजे कनेरी नहर पुलिया मोहनसरांय के पास से गिरफ्तार किया गया।आपको बता दे कि मंगलवार को वादी मुकदमा ने बाल आपचारी द्वारा खुद पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने आदी के संबंध में में लिखित प्रार्थना पत्र रोहनिया पुलिस को दिया था जिसके आधार पर थाना रोहनिया में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसकी विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा द्वारा की जा रही थी।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी गंगापुर पवन कुमार,हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार शामिल रहे।
