वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री घाट पर आयोजित आम आदमी पार्टी की जनसभा के दौरान मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना से सभा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पार्टी के दो प्रमुख पदाधिकारियों के मोबाइल फोन चोरी हो गए।

चोरी हुए मोबाइलों में काशी प्रांत के अध्यक्ष और महासचिव के फोन शामिल हैं। दोनों पदाधिकारी सभा के दौरान मंच के पास मौजूद थे, उसी समय अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर उनके मोबाइल फोन चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन मोबाइल का कोई सुराग नहीं लग सका।
घटना के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल फोन वापस करने की अपील की जा रही है। वीडियो में साफ तौर पर कहा गया है कि यदि किसी ने गलती से या किसी कारणवश फोन उठा लिया है, तो उसे वापस कर दिया जाए। पार्टी नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है।
फिलहाल मामले की सूचना कैंट थाने को दे दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और शास्त्री घाट क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।