magbo system

Editor

स्वच्छता के लिए एकजुट हुए स्ट्रीट वेंडर्स, कमिश्नरी सभागार में हुआ स्वच्छमेव जयते संकल्प कार्यक्रम

राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ की पहल, सैकड़ों वेंडर्स ने स्वच्छमेव जयते का लिया संकल्प

VK Finance

‘स्वच्छमेव जयते संकल्प’ स्वच्छ भारत की दिशा में मजबूत कदम, स्ट्रीट वेंडर्स ने दिखाई सामाजिक जिम्मेदारी

वाराणसी -(काशीवार्ता)-राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ द्वारा कमिश्नरी सभागार, कचहरी, वाराणसी में आयोजित “स्वच्छमेव जयते” का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वाराणसी सहित विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और स्वच्छता बनाए रखने, खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से दूरी बनाने तथा ग्राहकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित सेवाएं प्रदान करने का सामूहिक संकल्प लिया।
मुख्य वक्ता नाथ सांप्रदाय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/तिजारा विधानसभा राजस्थान विधायक महंत बालक नाथ योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 से लेकर 50000 तक के ऋण की व्यवस्था कर उन्हें व्यापारी श्रेणी में खड़ा करके स्ट्रीट वेंडर्स का सम्मान बढ़ाया।इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए क्रेडिट कार्ड सुविधा भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वेंडर्स को बार-बार ऋण आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती और वे आवश्यकता अनुसार राशि का उपयोग कर सकते हैं। इससे उनका व्यवसाय अधिक लचीला और स्थिर बनता है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलने से वेंडर्स की लेन-देन प्रणाली भी पारदर्शी हो रही है।
राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना और क्रेडिट कार्ड सुविधा से स्ट्रीट वेंडर्स को साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, जिससे शोषण की संभावनाएं कम होती हैं। साथ ही बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के कारण वेंडर्स की आर्थिक पहचान मजबूत होती है। स्ट्रीट वेंडर्स शहरी अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर सफल बनाने में उनकी सक्रिय भूमिका आवश्यक है। यह संकल्प कार्यक्रम न केवल वेंडर्स में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश भी देने में सफल रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों,अन्य स्ट्रीट वेंडर्स संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन व दी बनारस बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने भी अपने विचार साझा किए और राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ की इस पहल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मानजनक आजीविका—तीनों को एक साथ आगे बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन एक प्रेरणादायक कदम है। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ ने भी संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को संगठित कर स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वेंडिंग व्यवस्था को मजबूती दी जाएगी। गणमान्य अतिथियों ने राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी महासंघ संस्थापक/महासचिव श्रद्धेय प्रमोद कुमार निगम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य रूप से नाथ सांप्रदाय महंत योगेन्द्र नाथ योगी, संरक्षक अजय सिंह बाबी, संरक्षक गौरव प्रकाश, पार्षद मदन मोहन दुबे,पार्षद संजय केशरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पांडे,महानगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष हरि शंकर सिन्हा,संरक्षक डॉ० अनिल कुमार,संरक्षक मनोज कुमार,वाचस्पति मिश्र,दी सेंट्रल बार एसोसिएशन महामंत्री आशीष सिंह,अधिवक्ता शशांक कुमार श्रीवास्तव, आकाश यादव, अश्विनी गुप्ता,लक्खू सोनकर समेत सैकड़ों पदाधिकारीगण एवं फेरी पटरी ठेला व्यवसायी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक निगम ने किया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment