magbo system

Editor

मकर संक्रांति पर बाबा विश्वनाथ की विशेष मध्याह्न भोग आरती

वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को बाबा विश्वनाथ धाम में विशेष मध्याह्न भोग आरती का आयोजन श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।

VK Finance

इस अवसर पर परंपरागत एवं सात्त्विक अन्न से बाबा को भोग अर्पित किया गया।

मध्याह्न भोग में खिचड़ी, चिवड़ा, मूंगफली की पट्टी, पापड़ और अचार शामिल रहे।

भोग अर्पण के उपरांत मंत्रोच्चार के बीच आरती की गई, जिसमें मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के वातावरण से सराबोर हो उठा

पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

मंदिर प्रशासन की ओर से दर्शन-पूजन को लेकर समुचित व्यवस्थाएं की गईं, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment