magbo system

Editor

चार प्रमुख स्थानों पर कड़ी सुरक्षा, डीआईजी ने किया पैदल मार्च

वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए चार प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती प्रतिमा स्थल, सिंह द्वार, गुरुधाम चौराहा और प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय शामिल हैं।
डीआईजी शिवहरी मीणा ने गुरुधाम चौराहे से प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय तक पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समूह बनाकर आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। बिना अनुमति किसी भी तरह का जमावड़ा होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित बनी रहे।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment