
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट के गोमती जोन में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई चौकी प्रभारियों का तबादला किया गया है। यह बदलाव कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है। नए चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिसकर्मियों को बदलना नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी बेहतर होगी और जनता से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी।

पुलिस प्रशासन ने आगे भी आवश्यकतानुसार ऐसे बदलाव जारी रखने के संकेत दिए हैं।