
वाराणसी के दालमंडी इलाके में सड़क चौड़ीकरण की योजना सातवें दिन भी लगातार जारी रही। सोमवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने ग्यारहवें मकान पर कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही इलाके में प्रशासनिक हलचल देखी गई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार दालमंडी क्षेत्र में यातायात का दबाव लंबे समय से बना हुआ है। सड़क संकरी होने के कारण आए दिन जाम की समस्या रहती है। इसी को देखते हुए चौड़ीकरण की योजना पर अमल किया जा रहा है। तय नक्शे के अनुसार चिन्हित किए गए मकानों और दुकानों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
आज जिस ग्यारहवें मकान पर काम हुआ, वहां पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रभावित लोगों को नियमों के तहत जानकारी दी गई है और मुआवजे की प्रक्रिया भी तय मानकों के अनुसार की जा रही है। कार्रवाई के दौरान जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद ली गई।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ लोगों ने इसे भविष्य में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी कदम बताया, तो कुछ ने रोज़मर्रा की परेशानियों और कारोबार पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जताई। प्रशासन का कहना है कि काम तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा, ताकि दालमंडी में आवागमन सुचारु हो सके।