magbo system

Editor

घर से नाराज होकर निकली महिला का शव मिला तालाब में

वाराणसी सारनाथ पारिवारिक कलह से नाराज होकर घर से निकली महिला का शव सोमवार की सुबह सुल्तानपुर स्थित में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोग की सूचना पर परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही महिला के शव का सरायमोहना घाट पर अंत्येष्टि कर दिया।
सारनाथ बीट प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि सुल्तानपुर निवासिनी भूनगा देवी (57) पारिवारिक कलह से नाराज होकर 31 दिसंबर की रात घर से निकल गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। हालांकि उन्होंने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाया। सुबह सुल्तानपुर के कुछ ग्रामीण शौच के लिए प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित तालाब के पास गए। वहां एक महिला का शव तैर रहा था। बॉस के सहारे जब शव को पलटा गया तो शव का शिनाख्त हुआ। शव का शिनाख्त पति फौदी यादव ने किया। महिला को तीन पुत्र हैं। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का दाह संस्कार कर दिया। बीट प्रभारी ने बताया कि जब तक पुलिस सरायमोहना घाट पर पहुंची महिला का शव जल चुका था।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment