
आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को थाना क्षेत्र शाहगंज अंतर्गत चिरैया मोड़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चेकिंग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब SOG टीम और शाहगंज पुलिस की बदमाशों से अचानक मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

मुठभेड़ में एक बदमाश इस्तेखार पुत्र मुस्ताक, निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 35 वर्ष, के दाहिने कंधे में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में पुलिस ने मौके पर काबू में लेकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरे अभियुक्त जयसिंह पुत्र गुड्डू लोना, निवासी निजामपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 28 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए।
हालांकि मौके का फायदा उठाकर एक पुरस्कार घोषित अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी आजमगढ़, अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने बदमाशों की पिकअप वाहन से 04 गौवंश जीवित तथा 02 गौवंश मृत अवस्था में बरामद किए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।