magbo system

Sanjay Singhy

हृदयाघात से दिवंगत दो मुख्य आरक्षियों के परिजनों को मिला 20–20 लाख का बीमा चेक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने हृदयाघात से दिवंगत दो मुख्य आरक्षियों की पत्नियों को 20–20 लाख रुपये की बीमा धनराशि का चेक प्रदान किया। यह कार्यक्रम 9 जनवरी 2026 को पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय, वाराणसी में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित किया गया।

VK Finance

कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख गंगा सिंह चौधरी और आरबीडीएम धर्मेन्द्र कुमार की उपस्थिति में यूपी पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत यह सहायता दी गई। हृदयाघात से निधन होने वाले पुलिसकर्मी स्वर्गीय इन्द्रजीत सिंह और स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रताप सिंह के आश्रित परिवारों को यह बीमा राशि सौंपी गई।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं और उनकी सेवा के दौरान किसी भी अनहोनी की स्थिति में पुलिस प्रशासन उनके परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के नवीन पुलिस सैलरी पैकेज की सराहना करते हुए बताया कि इसके तहत दुर्घटना बीमा राशि अब बढ़कर 2.30 करोड़ रुपये तक हो गई है, जो कठिन समय में पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसे पुलिस परिवारों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच बताया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment