किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद एवं अष्ट शहीद मोहम्दाबाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापुरूषो के पद चिन्ह के अनुसरण का लिया संकल्प

वाराणसी। कैथी, गाजीपुर, मोहम्दाबाद, भावरकोल, उजियार भरौली समेत दर्जनो जगह पूर्वाचल के सबसे बडे बार ऐसोशियेशन दि सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी का हुआ भव्य स्वागत। अष्ट शहीद मोहम्दाबाद एवं स्वामी सहजानंद की प्रतिमा उजियार भरौली मे माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित स्वामी सहजानंद विचार मंच के तत्वाधान किया। प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने कहा कि किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजनंद किसान – मजदूर के उत्थान के लिये आजीवन संघर्ष कर गौरवशाली प्रतिमान स्थापित किया तथा किसानों और मज़दूरों को आज़ादी के आंदोलन से जोड़कर भारत माँ को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया तथा मोहम्दाबाद के अष्ट शहीदो की शहादत ने महात्मा गाधी के असहयोग आन्दोलन को मजबूत संबल दिया जिससे अंग्रेजी हुकुमत की जड़ हिल गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सहजानंद विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना”, संचालन जय प्रकाश यादव ने किया। प्रमुख रूप से अभिषेक राय “मुक्कु”, कुंवर नन्द कुमार सिंह “पम पम राय”, मनीष कुमार सिंह, सोनू पाण्डेय सहित इत्यादि लोग शामिल थे।