
मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा नवनिर्वाचित सेन्ट्रल बार अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम का हुआ भव्य अभिनंदन

राजातालाब।बैरवन मोहनसराय मे नवनिर्वाचित दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम का मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व मे किसानों ने अपने खेत से फूल तोडकर अपने हाथो से माला गुहकर फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके साथ-साथ कचहरी मुख्यालय से सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम की निकली विजय यात्रा का चाँदपुर में दिलीप मिश्रा, मुढैला में गगन प्रकाश यादव, रोहनिया में सौरभ सिंह जगतपुर में मनोज सिंह एवं मोहनसराय में अमलेश पटेल के नेतृत्व में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत हुआ। प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने मोहनसराय बैरवन मे अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय के मंदिर का लोकतांत्रिक जनप्रतिनिधि होने के नाते न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है । अधिवक्ता होने से पहले मैं किसान का बेटा हूँ इसलिए अन्नदाता मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के किसानो की वैधानिक हक अधिकार की लड़ाई हेतु समर्पित रहूंगा।
अभिनंदन समारोह एवं विजय यात्रा मे मुख्य रूप से कृपा शंकर राय, राजेश प्रसाद सिह, अनिल सिह, अरविन्द सिह, उदय प्रताप पटेल , रविन्द्र यादव “मिल्लू”, मेवा पटेल, रमाशंकर, छोटेलाल, सुजीत, जयप्रकाश , अखिलेश, प्रेम शाह, सौरभ सिह, रामधनी, दिनेश, रामराज , बब्लू, नीरज, अंशु, रमेश पटेल, विजय आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।