
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कोलकाता जोनल ऑफिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यह छापेमारी 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में एक साथ की गई। कुल 9 ठिकानों पर कार्रवाई हुई, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से जुड़े बताए जा रहे हैं।

ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत अनुराग द्विवेदी की दो लग्जरी गाड़ियां, लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4, जब्त की हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी कब्जे में लिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से अर्जित धन के लेन-देन और उसके नेटवर्क को लेकर की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है और ED अन्य जुड़े लोगों की भूमिका भी खंगाल रही है।