लंभुआ क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता


सुल्तानपुर। लंभुआ क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश आजम खां उर्फ तालिब मारा गया। पुलिस के अनुसार तालिब लंबे समय से वांछित था और उस पर गैंगरेप समेत कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को उसकी मौजूदगी की सूचना मिली और घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख तालिब ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तालिब लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है।