पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा लहरतारा-फुलवरिया मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा लहरतारा चौकी के समीप यातायात अव्यवस्था की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लहरतारा–फुलवरिया मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बस एवं टेम्पो चालकों द्वारा सड़क किनारे एवं चौकी के समीप अवैध रूप से वाहन खड़े कर सवारियों का इंतजार किया जाता है, जिससे सड़क की प्रभावी चौड़ाई कम हो जाती है।
अवैध पार्किंग के कारण लहरतारा–फुलवरिया मार्ग पर बार-बार भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन, स्कूली वाहन, एम्बुलेंस एवं दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लहरतारा चौकी के आसपास किसी भी दशा में बस, टेम्पो अथवा अन्य व्यावसायिक वाहनों की अवैध पार्किंग न होने दी जाए।
निरीक्षण के क्रम में यह भी निर्देशित किया गया कि प्राइवेट वाहनों को सड़क पर खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
यातायात पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस को संयुक्त रूप से नियमित चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़े वाहनों को तत्काल हटवाने तथा आवश्यकतानुसार चालान व सीज की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बस एवं टेम्पो चालकों को निर्धारित स्टॉपेज एवं पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने के निर्देश दिए गए, जिससे यातायात सुचारु रहे। आज दिनांक 04-01-2026 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा लहरतारा–फुलवरिया मार्ग पर लगातार उत्पन्न हो रही यातायात जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए लहरतारा चौकी के समीप स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि बस एवं टेम्पो चालक सड़क किनारे तथा चौकी के आसपास अवैध रूप से वाहन खड़े कर सवारियों का इंतजार करते हैं, जिससे सड़क की प्रभावी चौड़ाई कम हो जाती है और बार-बार भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस अव्यवस्था के कारण आमजन, स्कूली वाहनों, एम्बुलेंस तथा दैनिक यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लहरतारा चौकी के आसपास किसी भी प्रकार की अवैध पार्किंग न होने दी जाए तथा बस, टेम्पो एवं प्राइवेट वाहनों द्वारा सड़क पर खड़े होकर यातायात बाधित करने पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए। यातायात पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस को संयुक्त रूप से नियमित चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़े वाहनों को तत्काल हटवाने, चालान एवं सीज की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, बस एवं टेम्पो चालकों को केवल निर्धारित स्टॉपेज व पार्किंग स्थलों का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु, सुरक्षित एवं निर्बाध बनी रह सके ।