magbo system

Sanjay Singhy

लोहता थाने पर प्रधान को बैठाए जाने को लेकर, भाजपाइयों का धरना प्रदर्शन

VK Finance

लोहता: कोरौता गांव में आराजी नम्बर 1438 डेढ़ विश्वा नवीन परती जमीन पर एक मूर्ति बैठाने की सूचना को लेकर पुलिस ने ग्राम प्रधान कोरौता दिनेश पटेल व उनके चार साथी अमरजीत,आशीष,अनीश, रमेश पटेल साथियों को बीती रात पुलिस ने हवालात में डाल दिया। सुबह सूचना पाकर थाने पहुंचे प्रधान समर्थको व ब्लाक प्रमुख, भाजपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया,और चक्का जाम लगा दिया।वहीं एसीपी समेत कई थानों की फोर्स थाने पर डटी रही।बताया जाता है कि कोरौता गांव में डेढ़ विश्वा नवीन परती जमीन पर प्रधान के द्वारा भगवान बुद्ध जी का मूर्ति लगाया जाना था, जिसका प्रशासन द्वारा विरोध किया जा रहा था! उनका कहना था कि कोई नई मूर्ति स्थापित नहीं होगा। वहीं एसीपी रोहनिया का कहना है की बिना अनुमति मूर्ति लगाया जा रहा था। जिसको प्रधान द्वारा जबरन लगाने के लिए चौकी इंचार्ज अकेलवा से कहा सुनी हो गई, और रात में ट्रेक्टर लेकर मिट्टी डलवाने के लिए नवीन परती जमीन पर पहुंच गए,और मूर्ति लगाने की जबरजस्ती करने लगे। एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधान समेत उनके चार साथी को शांति भंग की धारा 151 में चलान कर दिया गया है। सैकड़ों की तादात में भाजपा नेता भानू शंकर पटेल, ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल, प्रमोद पटेल, सर्वेश पटेल, बिपिन पाण्डेय, आलोक पांडेय समेत एसीपी से वार्ता किया और बीना अनुमति मूर्ति नहीं लगाई जाएगी। वहीं दो घंटे बाद लोगों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment