काशी की धरती से एक बार फिर देश को एकजुटता और अनुशासन का संदेश गया। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं स्टेडियम में मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने “हर-हर महादेव” के उद्घोष के साथ खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि काशी सिर्फ आध्यात्मिक राजधानी नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं की भी सशक्त भूमि रही है। देश के 28 राज्यों से आए खिलाड़ी यहां खेल के साथ-साथ एक भारत–श्रेष्ठ भारत की भावना को भी जीवंत कर रहे हैं।
वॉलीबॉल से देश का विज़न
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने वॉलीबॉल को केवल खेल नहीं, बल्कि संतुलन, समन्वय और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह वॉलीबॉल में हर खिलाड़ी की भूमिका अहम होती है, उसी तरह देश भी तभी आगे बढ़ता है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए।
पीएम मोदी ने कहा,
“जीत कभी अकेले नहीं होती, वह भरोसे और टीम स्पिरिट से आती है। आज भारत भी इसी टीम भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।”
खेल अब विकल्प नहीं, करियर
प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि देश में खेलों को लेकर सोच बदली है। कभी उपेक्षा झेलने वाला खेल क्षेत्र अब करियर का मजबूत माध्यम बन रहा है। सरकार द्वारा बजट बढ़ाने, पारदर्शी चयन प्रक्रिया और खिलाड़ियों के हितों को प्राथमिकता देने से खेल संस्कृति को नई दिशा मिली है।
उन्होंने कहा—
“आज देश रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार है और स्पोर्ट्स सेक्टर इसका अहम इंजन बन चुका है।”
सीएम योगी बोले—खेल से होता है सर्वांगीण विकास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल समय की बर्बादी नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रदेश में खेल अधोसंरचना के विस्तार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
काशी की ठंड, मलइयो और बाबा विश्वनाथ का न्योता
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अंदाज़ में खिलाड़ियों को काशी की ठंड, यहां की प्रसिद्ध मलइयो, बाबा विश्वनाथ के दर्शन और गंगा स्नान का अनुभव लेने का भी न्योता दिया, जिससे माहौल हल्का और आत्मीय बन गया।
58 टीमें, 1000 से अधिक खिलाड़ी
4 से 11 जनवरी तक चलने वाले इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देशभर से 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 1,000 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता से उच्च स्तरीय मुकाबलों और खेल भावना के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।