
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप एक गली में बेसुध पड़ी नवयुवती बेहोशी की अवस्था मे मिली यह देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नए वर्ष के शुभारंभ में लोग जब सब्जी मंडी के समीप बेसुध हाल में पड़ी युवती को देखा तो लोगों के होश उड़ गए तत्काल लोगों ने मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दिया जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला कांस्टेबल से युवती की तलाशी कराई लेकिन उसके पास से कोई भी आईडी नही मिला,युवती के नाक व मुँह से खून निकल रहा था। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे उपचार हेतु काशी विद्यापीठ ब्लॉक पर भेजा और मामले की छानबीन में जुट गयी है।
