magbo system

Sanjay Singhy

मणिकर्णिका घाट मार्ग पर हंगामा, पार्षद पुत्र की पुलिस से झड़प, मारपीट के बाद गिरफ्तार

वाराणसी। मणिकर्णिका घाट जाने वाली गली में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ के बीच बाइक ले जा रहे एक पार्षद के पुत्र को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस की रोक-टोक पर युवक दरोगा से उलझ गया और देखते ही देखते मामला धक्कामुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए युवक को भीड़ से निकालकर चौक थाने पहुंचाया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

VK Finance

जानकारी के अनुसार, हुकुलगंज वार्ड से भाजपा पार्षद बृजेशचंद्र श्रीवास्तव का पुत्र हिमांशु श्रीवास्तव गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर शवदाह में शामिल होने जा रहा था। उसके साथ बाइक पर दो अन्य युवक भी सवार थे। ब्रह्मनाल चौकी पर तैनात दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने गली में अत्यधिक भीड़ होने का हवाला देते हुए बाइक आगे ले जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक की दरोगा से कहासुनी हो गई।

दरोगा अभिषेक त्रिपाठी का आरोप है कि युवक ने खुद को पार्षद का बेटा बताते हुए पुलिस को रोकने का अधिकार न होने की बात कही और बहस के दौरान अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया। दरोगा के मुताबिक, इससे पहले कि वह संभल पाते, आसपास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव कर युवक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई।

इस दौरान युवक के साथ मौजूद अन्य साथी मौके से भाग निकले। कुछ ही देर में वहां 40 से 50 लोग पहुंच गए और युवक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे, जिससे तनाव और बढ़ गया। सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित थाने लाया गया।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे जमीन पर बैठाए रखा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, जबकि उसने कोई गलत हरकत नहीं की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता चौक थाने पहुंचे और घेराव कर विरोध जताया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment