magbo system

Sanjay Singhy

थाना भेलूपुर पुलिस ने मंदिर दानपात्र चोरी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान व नकदी बरामद

वाराणसी। थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान व नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है। कल कौड़ी माता मंदिर में चोर द्वारा चोरी क्यों घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका वीडियो बाद में वायरल हुआ।

VK Finance

सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 0520/2025 धारा 305(डी)/331(3), 317(2), 317(4) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनोज कुमार कनौजिया उर्फ मनोज धोबी पुत्र प्रेम कनौजिया निवासी बी-32/21 साकेतनगर, थाना लंका, वाराणसी (उम्र लगभग 34 वर्ष) को दिनांक 01 जनवरी 2026 को साकेतनगर पार्क नंबर-1 से हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध थाना भेलूपुर में पूर्व से चोरी व संबंधित धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2015 और 2025 के मामले शामिल हैं।

बरामदगी का विवरण:
अभियुक्त के कब्जे से 04 मध्यम साइज के पीली धातु के गिलास, 02 छोटे साइज के पीली धातु के गिलास, 01 पैकेट में छोटी प्लेट व छोटी मूर्ति पीली धातु, 01 बड़ी मूर्ति पीली धातु, 01 सांप लगा हुआ अरघा पीली धातु, 10 बड़े लोटे, 10 मध्यम साइज के लोटे, 13 छोटे साइज के लोटे (सभी पीली धातु के) तथा ₹5,750 नगद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विकास मिश्र (चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड), उपनिरीक्षक रोहित त्रिपाठी (चौकी प्रभारी अस्सी), उपनिरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, उपनिरीक्षक हिमांशु मिश्रा, उपनिरीक्षक श्यामसुंदर, कांस्टेबल सुनील यादव एवं कांस्टेबल सूरज कुमार शामिल रहे।

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि मंदिरों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment