महिला अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और त्वरित पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रदेश के सभी मिशन शक्ति केंद्रों को स्कूटी और सरकारी मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे केंद्रों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंचने और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने में सहूलियत मिलेगी।

प्रदेश में वर्तमान में 1600 मिशन शक्ति केंद्र संचालित हैं। ये केंद्र स्कूल-कॉलेजों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर केवल महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो महिला संबंधी अपराधों की शिकायत मिलने पर तत्काल रेस्पांस देती हैं।
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की नोडल अधिकारी एडीजी पद्मजा चौहान ने जानकारी दी कि मिशन शक्ति के पांचवें चरण में प्रत्येक केंद्र को चार-चार स्कूटी दी जाएंगी। इस तरह प्रदेश भर में कुल 6400 स्कूटी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही हर मिशन शक्ति केंद्र को एक सरकारी मोबाइल फोन भी दिया जाएगा, ताकि संचार व्यवस्था और बेहतर हो सके।
सरकार का मानना है कि इस पहल से महिला पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ेगी, पीड़ितों तक समय पर मदद पहुंचेगी और महिलाओं में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत होगा।